बुलंदशहर, मई 26 -- खुर्जा। क्षेत्र के विभिन्न गांव में खेल मैदान की व्यवस्था नहीं होने से युवाओं में खेल प्रतिभा कम होती दिखाई दे रही है। शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई है। गांव हजरतपुर, लालपुर, धरपा, किला, कलंदरगढी, टैना गौसपुर, खबरा सहित विभिन्न स्थानों के निवासी युवाओं के बीच खेलों को लेकर काफी उत्साह है। यहां के युवाओं के अनुसार वह गांव में खेल मैदान की लगातार मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। क्रिकेट से लेकर फुटबॉल आदि के खेलों के खिलाड़ियों को मैदान की कमी महसूस होती है। आपको बता दें खुर्जा के गांव खबरा निवासी अरविंद ओलंपिक में रोइंग खेल चुके हैं। जिन्हे देखकर युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है, लेकिन खेल मैदान नहीं होने से यहां के युवाओं को मायूस होना पड़ता है। यहां के युवा कबड्डी और क्रिकेट के अधि...