भागलपुर, जून 26 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्मापाली में मनरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान का शुभारंभ मनरेगा पीओ देवेश गुप्ता, पीटीए अरुण शर्मा, मुखिया पुत्र झुंपा सिंह, प्रधानाध्यापक सिकंदर पासवान, शिक्षिका डेजी कुमारी, कुंदन साह, शिवानी, रौशनी कुमारी एवं पीआरएस पंकज झा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विद्यालय के सुपुर्द सुसज्जित खेल मैदान कर दिया। इस पर उपस्थित बच्चों और शिक्षकों ने जमकर खुशियां मनाई बैलून उड़ाए और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। कि पीओ ने बताया कि उक्त योजना 10 लाख की है और इसमेंबैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के अलावा 6 फीट चौड़ी आकर्षक रनिंग ट्रैक भी बनाया गया है। जिससे ग्रामीण खेल प्रतिभा उजागर होगी। बच्चों ने भी कहा कि हमें अपने खेल को निखारने में दिक्कत हो रही थी। अब भरपूर...