संतकबीरनगर, अक्टूबर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान बनवाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। जिससे गांव के बच्चों की खेल प्रतिभा गांव की गलियों व बागों में तैयारी करने के बजाय खेल मैदानों में अभ्यास करें। देश व विदेश में नाम रोशन कर सकें। इसी के तहत पौली ब्लाक के ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। विभागीय उदासीनता के चलते कहीं खेल उपकरण नहीं हैं तो कहीं निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। पौली ब्लाक क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत 2021-22 में खेल मैदान निर्माण कार्य शुरू कराया गया। लाखों की लागत से खेल मैदान व उपकरण आदि की व्यवस्था होनी थी। जिम्मेदारों ने खेल मैदान बनाने के नाम पर च...