दरभंगा, नवम्बर 27 -- राज्य सरकार युवाओं के विकास के लिए प्रयासरत है। नए उद्योग स्थापित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार विकसित करने का ताना-बाना बुना जा रहा है। जिले की पंचायतों में मैदान बनाकर बॉस्केटबॉल, टेबुल टेनिस आदि खेलों को बढ़ावा देने की योजना चल रही है। साथ ही गांव-गांव में लाइब्रेरी खोलने व शैक्षणिक माहौल बनाने की भी योजना बनी है। इसके बावजूद दरभंगा शहर के युवा संतुष्ट नहीं हैं। इनका कहना है कि शहर के दोनों छोर पर बड़ा मैदान है। लहेरियासराय पोलो ग्राउंड में तो इंडोर स्टेडियम बना है, पर खेलने की समुचित सुविधा नहीं है। यही स्थिति शहर की लाइब्रेरियों की भी है। सुविधा व कर्मियों के अभाव से विद्यार्थी लालबाग स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी नहीं जाते हैं। वहीं, लहेरियासराय के कमला नेहरू पुस्तकालय में सरकारी कब्जे से पठन-पाठन की गतिविधि ठप है। इसके चलत...