मुजफ्फरपुर, मई 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मनरेगा से बने रहे खेल मैदानों में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। बुधवार को प्रदेश से आई टीम ने औचक निरीक्षण में यह गड़बड़ी पकड़ी। टीम ने संबंधित अधिकारियों और निर्माण कार्य से जुड़े अभियंताओं को गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया। टीम का नेतृत्व बिहार ग्रामीण विकास सोसाइटी के मुख्य परिचालन पदाधिकारी (सीओओ) संजय कुमार सिंह कर रहे थे। उनके साथ टीम में प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कृष्णा और शशि रंजन के अलावा सुमंत कुमार व जावेद अली भी शामिल थे। सीओओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन प्रखंडों के कुल 12 खेल मैदानों की गुणवत्ता की जांच की गई। कुछ खेल मैदानों में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता कम मिली। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों और अभियंताओं को सुधार करने को...