सहारनपुर, नवम्बर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव केंदुकी में खेल के दौरान हुई मामूली कहासुनी के बाद युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामला दो वर्गों का होने के चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव केंदुकी में गांव के ही शोएब मलिक पर कुछ युवकों ने तमंचे से फायर कर घायल कर दिया था। परिजनों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायल युवक को देवबंद स्थित सीएचसी में भर्ती कराया जहां से देर रात ही उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल के भाई साहिल की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ...