बोकारो, नवम्बर 11 -- बेरमो/खेतको, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में सोमवार को खेल में हार-जीत की शर्त को पूरा करने को लेकर विवाद हो गया जिसमें दो गुटों के युवकों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक युवक को चोट लगने के बाद परिवार के लोग व गांव के अन्य ग्रामीणों सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पेटरवार थाना की पुलिस को भी दी गई। घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि खेतको के पंचायत समिति सदस्य मो जाफर अली ने स्थिति को नियंत्रण में किया तथा दोनों पक्षों को शांत कराने का काम किया। ऐसे में दोनों पक्षों से बुद्धिजीवी वर्ग के लोग आगे आए। वहीं पुलिस भी पहुंच गई थी। थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा भी स्थिति को समझते हुए पहुंच गए। फिर घटना की जानकारी ली। इसके बाद...