सीवान, जून 28 -- तरवारा, एक संवाददाता। जीबीनगर थाना क्षेत्र के शाहपुर मठिया गांव में गुरुवार की देर रात एक युवक पंखे से लटकर अपनी जान दे दी। मृत युवक स्थानीय निवासी जयनाथ भारती का 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। बताया जाता है कि खेल में लाखों रुपये हारने के बाद से अंकित परेशान रहता था। इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी और शव परिजन को सौंप दिया। इसके बाद घटना की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गयी है। ग्रामीणों की मानें तो अंकित कुमार का परिवार कलकत्ता में रहता है। बीते दो महीने पहले ही अंकित कलकत्ता से शाहपुर मठिया अपने पैतृक घर आया था। इधर रात को अचानक पंखे से लटककर उसने अपनी जान दे दी। इस घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को जैसे ही हुई कि सभी का रो-रोककर बुरा हाल है। बताया गया कि इ...