नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- एशियाई क्रिकेट परिष (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम की आलोचना की है। उन्होंने इसे खेल में राजनीति का घुसेड़ा जाना बताया है। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने भारत पर परमाणु हमले की गीदड़भभकी भी दी थी। नकवी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैच से पहले और बाद में भारतीय टीम का अपने पाकिस्तानी समकक्षों से हाथ नहीं मिलाना खेल भावना के खिलाफ है। उन्होंने लिखा, 'खेलभावना की कमी से पूरी तरह निराश हूं। खेल में राजनीति को घुसेड़ना खेल की भावना के ही खिलाफ है। उम्मीद करते हैं कि आगे सभी सभी टीमें जीत को गरिमा के साथ सेलिब्रेट करेंगी।' दिलचस्प बात ये है कि खेल भावना की दुहाई देने वाले नकवी का एक्स अकाउंट उनके जहरी...