लातेहार, अप्रैल 9 -- लातेहार, प्रतिनिधि। झारखड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 आयु वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल स्टेडियम,लातेहार मे मंगलवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीटीओ सुरेंद्र कुमार तथा संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर डीटीओ श्री कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में भी रोजगार की असीम संभावनाए है। खेल को खेल भावना से खेलते हुए खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तर तक अपनी जगह बनाए। उन्होंने कहा कि आपीएल मे राज्य के कई खिलाड़ी खेल रहे है। उन्होंने कहा कि लातेहार जिला मे क्रिकेट संघ बेहतर कार्य कर रही है। जिला में लगातार क्रिकेट की गतिविधियां संचालित हो रही है, जिससे यहां स्थानीय खिलाड़ियो को लाभ मिलेगा। अध्यक्ष श्री सिंह...