रामगढ़, अगस्त 4 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के पुरुबडीह खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को सीएनएफसी पुरुबडीह व एसएससी करमाजारा के बीच खेला गया। मध्यांतर से पूर्व दोनों टीमें एक एक गोला दाग कर बराबरी पर थीं। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन कर हजारों दर्शकों का भरपुर मनोरंजन किया। अंतिम क्षणों में पुरुबडीह टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक मैदानी गोल दागकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन पर सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि अमन कुमार को मैन ऑफ द सीरीज और अनिल मांझी को बेस्ट गोलकीपर से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल की अनुपस्थिति में जिला सा...