मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में मंगलवार को छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से छात्रों की खेल और पाठ्येतर गतिविधियों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विमर्श किया गया। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेने से छात्रों में टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में खेल सुविधाओं में विगत वर्षो में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने सभी विभागों से अपील की कि प्रयास करें सभी छात्र किसी न किसी खेल गतिविधियों से जुड़ें। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की प्रतिभा निखारने, उचित ट्रेनिंग और सहूलियत प्रदान करने के लिए कॉ...