विकासनगर, अगस्त 20 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कालोनी डाकपत्थर ने 37वीं प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल की टीम ने संकुल देहरादून की ओर से खेलते हुए अंडर -19 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 के बालक वर्ग में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल शिक्षक नीरज नेगी ने बताया कि कई छात्र-छात्राओं का चयन क्षेत्र स्तर के लिए हुआ है। जिनमें सचिन नेगी, विशाल नौटियाल, वंश चौहान, अविनाश, संदीप और प्रियांशु चौहान शामिल हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद जखमोला ने समस्त बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विजयी छात्रों को बधा...