बोकारो, जून 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। प्रथम झारखण्ड राज्य अंडर 18 बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को आरपीएफ बैरक रेलवे स्टेशन खेल मैदान में किया गया। दो दिवसीय प्रथम झारखण्ड राज्य अंडर 18 कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि द.पू. रेलवे बोकारो स्टील सिटी विनीत कुमार व विशिष्ट अतिथि आरपीएफ थाना प्रभारी संतोष कुमार, शिशु सदन विद्यालय के निदेशक प्रद्युमन कुमार पाण्डेय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया l इस प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों के 639 बालक व बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं l मुख्य अतिथि ने कहा खेल में करियर की असीम संभावनाएं छिपी हुई है, बस लक्ष्य लेकर खेलने की जरूरत है l आज बहुत सारे प्रोफेशनल लीग होने के कारण भारत का स्वदेशी खेल कबड्डी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है l इससे पूर्व गत दिनों प...