लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 26 -- स्व. राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आयोजित खेल स्पर्धा कार्यक्रम में शुक्रवार को विधायक अमन गिरि ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर आयोजनकर्ता खंड विकास अधिकारी कुंभी आत्म प्रकाश रस्तोगी को आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गईं। वहीं सेवा क्षेत्र के पीआरडी विभाग द्वारा किए गए स्वागत पर विधायक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अवधेश म...