एटा, जनवरी 30 -- जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। एसएसपी श्याम नारायण सिंह वरिष्ठ ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल खेलने के लिए प्रेरित किया गया। जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग मे 10 टीमों की ओर से प्रतिभाग किया गया। महिला वर्ग में इस बार प्रथम बार दो टीमों कल्याणी गर्ल्स डिग्री कॉलेज मारहरा एवं सत्यमेव जयते क्लब एटा द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम कोच अनूप दुबे द्वारा मुख्य अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। उद्घाटन मैच डीएफए एवं ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया,मैच प्रारंभ से पूर्व मुख्य अतिथियों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ए...