आगरा, नवम्बर 1 -- एकलव्य स्टेडियम में 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह वत्स एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ.मुकेश चंद्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर गोपीचंद शिवहरे कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, नगर निगम कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, चंद्रा बालिका इंटर कॉलेज एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज फरह की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने कहा कि खेलों में अनुशासन एवं एकाग्रता महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कविता के माध्यम से उपस्थित सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें जीत में विनम्रता, हार में धैर्य और सामूहिकता ...