लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। ड्रिबल एकेडमी और एचसीए फाउंडेशन की देखदेख में रविवार से आलमबाग स्थित जनता इंटर कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड पर बालक एवं बालिका वर्ग (अंडर-17) के लिए 5x5 आमंत्रण बास्केटबॉल टूर्नामेंटा शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट में ड्रिबिल अकादमी फाउंडेशन के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन एडवोकेट जितेंद्र कुमार सक्सेना ने किया। इस मौके पर जनता स्कूल के शारीरिक शिक्षक अंजुल ओबरॉय व ड्रिबल अकादमी के हेड कोच भुवनेश गहलोत, कोच उर्मिला, कोच रणवीर ने खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया। बालिका वर्ग में आज खेले गये मुकाबले में मार्डन अकादमी ने आरएलबी को 16-8 से हराया। विजयी टीम से प्रगति और जिज्ञासा ने दमदार प्रदर्शन किया। डीपीएस एल्डिको ने जनता को 29-7 से हराया। डीपीएस ने आरएलबी ने 26-6 से श...