मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- -एलएस कॉलेज में खेली जाएगी चार दिवसीय प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर में 18 से 21 दिसंबर तक खेल महोत्सव का आयोजन होगा। एलएस कॉलेज के खेल मैदान में यह खेला जाएगा। इसमें लगभग 4000 खिलाड़ी शामिल होंगे। स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के तत्वावधान में तृतीय मुजफ्फरपुर मेगा स्पोर्ट्स फेस्टिवल के नाम से यह महोत्सव होगा। इस चार दिवसीय खेल महोत्सव में बालक व बालिकाओं के लिए विभिन्न आयु वर्ग में कुल आठ खेल एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, रस्साकशी एवं फुटबॉल खेले जाएंगे। इस आयोजन में सरकारी विद्यालयों की सहभागिता अधिक से अधिक हो, इसके लिए आयोजन मंडल की ओर से रिटायर्ड आईएएस डॉ. संजय सिन्हा ने मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में खेल संस्कृति को सशक्त ...