देहरादून, दिसम्बर 24 -- देहरादून। दून स्कॉलर्स में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 'गाला दू स्पोर्ट्स' का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आईएएस चंद्रेश कुमार यादव ने महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आत्मविश्वास के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पहले दिन स्टेपिंग स्टोन रेस, कलर कोन रेस और पासिंग द बॉल जैसे रोचक एवं कौशल आधारित खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। दूसरे दिन के खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएएस बंशीधर तिवारी ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश नेगी, निदेशक कंचन नेगी, प्रधानाचार्या डॉ. स्वाति भारद्वाज, एचआर मिस रागिनी नेगी, शिवम नेगी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...