मथुरा, दिसम्बर 25 -- बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर नगला अक्खा में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि रतन सिंह पहलवान, तेज पाल प्रधान, विद्यालय प्रबंधक प्रहलाद सिंह, शिक्षा प्रभारी एसवी सिंह, प्राचार्य देवाशीष सेन एवं डॉ. अशोक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य द्वारा मशाल दौड़ के माध्यम से सत्र 2025-26 की खेल गतिविधियों की औपचारिक घोषणा की गई। पहले दिन प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए बालून फोड़ दौड़, जलेबी दौड़, बाल्टी-गेंद दौड़, जूते-जुराब दौड़, थ्री-लेग रेस सहित कई मनोरंजक एवं कौशलवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ सहभागिता की। ...