हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- राठ, संवाददाता। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की खेल प्रतिभा को पहचान कर उन्हें बड़ा मंच देने के उद्देश्य से 'सृजन एक सोच' संस्था द्वारा खेल महोत्सव 'उड़ान 3.0' का आयोजन शनिवार को उरई रोड स्थित एक स्कूल के खेल मैदान में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में हमीरपुर सहित आसपास के तीन जिलों के छह सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग किया। खेल स्पर्धाओं में दौड़ और कबड्डी के मुकाबले आकर्षण का केंद्र रहे। शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार दिलीप कुमार एवं नायब तहसीलदार सुभाष वर्मा ने किया। उप-प्रधानाचार्य डॉ.आरबी राजपूत तथा विद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र यादव भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 400 मीटर रिले दौड़ में पीएसएन अमगांव, सीसीएस राठ, जवाहर नवोदय विद्यालय राठ तथा चित्रगुप्त इंटर कॉलेज...