बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- शनिवार को नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में सांसद खेल महोत्सव के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच समीर प्रथम, मनीष द्वितीय, तथा देव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में शालिनी ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय, और ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालिका वर्ग में बीडीएम पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनी, जबकि खो-खो बालक वर्ग में पब्लिक इंटर कॉलेज ने जीत दर्ज की। कबड्डी जूनियर प्रतियोगिता में भूकन शरण गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज तो कबड्डी सीनियर में पब्लिक इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार खेलते हुए खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अजय त्यागी रहे। विजय लोधी, मंडल अध्यक्ष संदीप त्...