हापुड़, दिसम्बर 4 -- नगर के धौलाना रोड स्थित एजेंल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव में गुरुवार को तीसरे दिन छात्रों ने प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल परिसर में उत्साह, ऊर्जा और जोश का अद्भूत माहौल देखने को मिला। प्रधानाचार्या डाॅक्टर हिमानी शर्मा ने कहा कि तीसरे दिन कुकिंग विदआउट फायर और मुख चित्रकला का आयोजन किया गया। टैगोर हाउस ने कुकिंग विदआउट फायर में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं गांधी हाउस ने द्वितीय और शास्त्री हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में छात्रों ने प्रदर्शन किया। जिसमें गांधी हाउस प्रथम, नेहरू हाउस द्वितीय और शास्त्री हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता छात्रों का सर्वागीण विकास का एक महत्वपूर्ण आधार है। जिसमें छात्र शारीरिक रूप से मजबूत होते है। इस मौक...