गढ़वा, नवम्बर 15 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत काला खजुरी गांव स्थित खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि आनंद कुमार सोनी ने की। खेल महोत्सव के तहत रोमांचक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डाल्टनगंज विधान सभा के बतौर भूतपूर्व खिलाड़ी प्रसन्नचित दास, इदरीस अंसारी, दीपेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन आगत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर किया गया। कार्यक्रम में पहला मैच बोडरी बनाम मुटकी के टीम के बीच खेला गया। उसमें मुटकी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी बोडरी टीम को 3-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मैच अमृतबाला बनाम परसवार के मुटकी के बीच खेला गया...