बागपत, फरवरी 2 -- डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन हुआ। अंतिम दिन विद्यार्थियों ने सभी खेलों में दमदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। 100 मीटर दौड़ में कक्षा 6 के प्रिंस ने प्रथम अक्षय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा 7 से अवि, देव व कक्षा 8 से लक्ष्य, वरदान क्रमश: पहले दो स्थानों पर रहे। बालिका वर्ग में कक्षा 6 से सेजल, शोरवी, कक्षा 7 से किंजल, तनवी ने पहले दो स्थान प्राप्त किए। कक्षा 9 से अस्मिका प्रथम, अंशिका दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में अक्षय, प्रिंस, वासु, दक्ष चिराग, लक्ष्य तोमर, परीक्षित, वंश ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 9 से पारस, संयम, कक्षा 11 से कार्तिकेय, वंश पहले दो स्थानों पर रहे। 400 मीटर दौड़ में कक्षा 9 से पारस प्रथम और अर्प...