औरंगाबाद, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय खेल दिवस पर शहर में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन रविवार को अधिवक्ता संघ सभागार में संगोष्ठी और खेल रत्न सम्मान समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जनेश्वर विकास केंद्र, महोत्सव परिवार एवं खेल कौशल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल कौशल के संयोजक वीरेंद्र सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शंभू शरण सिंह, शंभू नाथ पांडे, विष्णुधाम महोत्सव के अध्यक्ष अजीत सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य सूरजपत सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में जिले के विभिन्न खेलों से जुड़े लगभग 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल रत्न सम्मान प्रदान किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और मोमे...