लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- संपूर्णानगर। पब्लिक इंटर कालेज में 51 वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता, समाजसेवी गजेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी कृष्ण कुमार रहे। समापन के दौरान खो-खो, कबड्डी, बालक-बालिका की रिले रेस प्रतियोगिता के साथ अतिथियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समापन के दौरान उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने परिणाम की घोषणा की। इसमें बालिका वर्ग सीनियर वर्ग अंतिमा को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर व्यक्तिगत चैम्पियन घोषित किया गया। साथ ही बालक वर्ग में गोविंद कुमार को भी व्यक्तिगत चैम्पियन से नवाजा गया। दोनों चैंपियन को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हाउस बार प्रतियोगिता कराई गई। इसके अलावा जेवलिन, डिसकस, शार्ट पुट, ...