लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- नगर पालिका परिषद की ओर से आयोजित गोला खेल महोत्सव शनिवार को संपन्न हुआ। राजेन्द्र गिरि स्टेडियम में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, संयोजक श्याममूर्ति शुक्ला और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष ने गोला खेल महोत्सव को क्षितिज तक पहुंचाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, खेल शिक्षकों, समाजसेवियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों समेत सभी सहयोगियों का आभार जताया। कहा कि नगर की प्रतिभाओं का सम्मान और सहयोग भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने कहा कि निरंतर प्...