धनबाद, दिसम्बर 8 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। धनबाद में सांसद खेल महोत्सव का 14 दिसंबर को आगाज होगा। समापन 24 दिसंबर को होगा। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना है। यह जानकारी सांसद ढुलू महतो ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के लिए केंद्रीय कोयला मंत्री को आमंत्रित किया गया है। दो-चार दिनों में कोयला मंत्री के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा संभव है। सांसद ने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र के तमाम भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजन को सफल बनाया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा शक्ति व खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल,...