प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- शाहपुर नौबस्ता स्थित रॉयल इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर नौबस्ता में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव में रमन हाउस का दबदबा रहा। शुक्रवार को महोत्सव का समापन हुआ। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में मानवी यादव प्रथम, काव्या मौर्या द्वितीय, महक तृतीय रहीं। भाला फेंक बालक वर्ग में सक्षम बौद्ध प्रथम, उत्कर्ष द्वितीय, अम्मार तृतीय रहे। लंबी कूद में कमल प्रथम, ऋषभ द्वितीय, आशीष प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रकार रमन हाउस 50 अंकों के साथ प्रथम, 49 अंक पाकर आजाद हाउस द्वितीय और 45 अंक पाकर तिलक हाउस तृतीय स्थान पर रहा। बालक वर्ग में रत्नेश यादव, बालिका वर्ग में पलक शुक्ला व अनामिका पटेल के नाम व्यक्तिगत चैंपियनशिप रही। मुख्य अतिथि एमडीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि पीबीपीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ड...