पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव के तीसरे दिनमुख्य अतिथि राजेश मिश्रा उप गन्ना आयुक्त बरेली मण्डल बरेली, डॉक्टर खुशी राम भार्गव अध्यक्ष गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय / जिला गन्ना अधिकारी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर के प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुधीर शर्मा ने मुख्य अतिथि को शाल एवं कैप लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा ने कहा कि खेल का जीवन में बहुत महत्व है । खेल से शारीरिक और पढ़ाई से बौद्धिक विकास होता है और दोनों का समावेश जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है। तीसरे दिन गोला फेंक, चक्का फेंक , भाला फेंक,रस्सा खींच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गोला फेंक में सिमरनजीत प्रथम, भाला फेंक में शारदा प्रथम, चक्का फेंक में ...