रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- सितारगंज। खेल महाकुंभ के विधानसभा क्षेत्र स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में एसएम पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने कबड्डी और वॉलीबॉल जैसे खेलों में विभिन्न आयु वर्गों में पदक जीते हैं। विद्यालय प्रबंधक भुवन भट्ट ने बताया कि बालक वर्ग के अंडर-19 कबड्डी में स्वर्ण पदक जीता। जबकि बालक वर्ग के अंडर-14 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक तथा अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर अंडर-19 कबड्डी के सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वहीं, वॉलीबॉल और कबड्डी के अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। छात्रों की सफलता पर प्रधानाचार्य मनिंदर सिंह गुलाटी ने खुशी जतायी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राज्य स्तर पर भी स्वर्ण जीतक...