सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज क्षेत्र के रफ़ी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई के परिसर में बुधवार से सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सांसद ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए खेल महाकुंभ ज़रूरी है। प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों में पहले दिन काफी उत्साह दिखाई दिया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद जगदंबिका पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि खेल से जहां शारीरिक ऊर्जा मिलती है वही मनुष्यों के लिए जरूरी भी है। सरकार का मानना है कि जब ग्रामीण स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा तो वहां पर बहुत सी ऐसी प्रतिभाएं छुपी मिलती हैं जो सीमित संसाधन की वजह से आगे बढ़ने से वंचित रह जाती हैं। अगर खेलों का आयोजन लगातार किया जात...