नैनीताल, अगस्त 25 -- नैनीताल, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, नैनीताल की ओर से खेल महाकुंभ 2024 के अंतर्गत न्याय पंचायत, विकास खंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। इनमें विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जानी है। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने जानकारी दी कि कुछ प्रतिभागियों के बैंक खाते में धनराशि जमा नहीं हो सकी है। इसका कारण प्रतिभागियों की ओर से पंजीकरण फार्म में बैंक खाता विवरण अंकित न करना या त्रुटिपूर्ण विवरण दर्ज करना है। उन्होंने ऐसे सभी विजयी खिलाड़ियों को अंतिम रूप से सूचित किया है कि जिनके खातों में पुरस्कार राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है, वे 26 अगस्त तक मोबाइल 9719737663, 9760237701 पर संपर्क कर जानकारी प्रा...