गुड़गांव, जुलाई 6 -- गुरुग्राम। खेल महाकुंभ के लिए गुरुग्राम से 54 एथलीटों का चयन हुआ है। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुए ट्रायल में 100 मीटर दौड़ में जुनैद और अदिति का चयन हुआ। गुरुग्राम की तरफ से ये दोनों एथलीट पदक की दावेदारी पेश करेंगे। बता दें कि प्रदेश में खेल महाकुंभ 11 जुलाई से पंचकूला में शुरू हो रहा है। जिला खेल विभाग के द्वारा खेल महाकुंभ में शामिल होने से पहले हर खेल के खिलाड़ियों का ट्रायल किया गया। ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन करती है। लड़कों के वर्ग में इनका चयन हुआ 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में जुनैद, 200 में सिद्धार्थ, 400 में हर्ष, 800 में रोनित, 1500 गजेंद्र, 110 मीटर बाधा दौड़ में सुनील, 400 में भवेश और 4 गुणा 10...