हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- भीमताल। जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) गोपाल गिरी गोस्वामी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में खेल महाकुंभ प्रतियोगिता को लेकर युवा कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की‌। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने कहा कि नैनीताल जिले में 20 दिसंबर से खेल महाकुंभ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में दौड़, खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल समेत अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता न्याय पंचायत जनप्रतिनिधि, विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी, सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी स्तर पर की जाएगी। जोशी ने खिलाड़ियों का पंजीकरण अधिक से अधिक कराने को कहा‌‌। डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली जाएं। डीडीओ ने ...