गुड़गांव, जुलाई 10 -- गुरुग्राम। शुक्रवार से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के मुकाबले नहीं होंगे। प्रदेश स्तर पर 26 खेल स्पर्धाओं के 11 जुलाई से मुकाबले होने थे लेकिन खेल विभाग अब नई तारीख तय करेगा। बृहस्पतिवार को खिलाड़ियों को आयोजन स्थान पर पहुंचना था लेकिन सुबह आए आदेश के बाद खिलाड़ियों को जाने से रोक दिया गया। इन खेलों के प्रदेश के 11 अलग अलग शहरों में मुकाबले शुरू होने थे जिसमें गुरुग्राम को भी दो खेल स्पर्धा तीरंदाज और कबड्डी की मेजबानी मिली हुई थी। खेल महाकुंभ खेलों में 22 जिलों के अलावा राई स्पोर्ट्स स्कूल सोनीपत के खिलाड़ियों समेत 5,525 खिलाड़ी शामिल होने है। खेलों में एक जिले से 341 लड़के और 334 लड़कियां खिलाड़ी की जाएगी। नई तारीख तय होगी और खिलाड़ियों को सूचित कर दिया जाएगा। खेल महाकुंभ के लिए खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। नई ...