गुड़गांव, जुलाई 25 -- गुरुग्राम। हरियाणा खेल विभाग ने खेल महाकुंभ के आयोजन की तारीख तय की है। अब 2 अगस्त से खेल महाकुंभ का आयोजन होगा। 26 खेल स्पर्धाओं के मुकाबले दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण के मुकाबले 2 से 4 अगस्त तक होंगे। खेल निदेशक के आदेश में कहा गया है कि दूसरे चरण के आयोजन स्थान और खेल स्पर्धाओं की घोषणा जल्द की जाएगी। खेल महाकुंभ के पहले चरण में जिला पंचकूला में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और जिला फरीदाबाद में शूटिंग, ताइक्वांडो व रोहतक में मुक्केबाजी, फुटबॉल, नेटबॉल के अलावा लड़कियों वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता होगी। गुरुग्राम में क्रिकेट, वेटलिफ्टिंग तथा सोनीपत में लॉन टेनिस व जिला अंबाला में तैराकी, जिमनास्टिक प्रतकियोगिता होगी। खेल महाकुंभ में शामिल राज्य स्तर पर सभी 22 जिलों के अलावा राई स्पोर्ट्स स्कूल सोनीपत...