गुड़गांव, जुलाई 2 -- गुरुग्राम। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 11 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। इस बार 26 खेल स्पर्धाओं को शामिल किया है और प्रदेश के 11 अलग अलग शहरों में मुकाबले होंगे। गुरुग्राम को भी दो खेल स्पर्धा तीरंदाज और कबड्डी की मेजबानी मिली है। इसमें एकल तथा टीमों के मुकाबले शामिल है,खेल महाकुंभ के लिए सभी जिलों में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों का चयन होगा, उसे राज्य पर खेलने का मौका मिलेगा। खेल विभाग ने खेल महाकुंभ को दो चरणों में आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिसमें पहला चरण 11 से 13 जुलाई और दूसरा चरण 15 से 17 जुलाई होगा। राज्य स्तर पर सभी 22 जिलों के अलावा राई स्पोर्ट्स स्कूल सोनीपत के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। एक जिले से 341 लड़के और 334 लड़कियों समेत 675 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रदेश स्तर पर 5,525 खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंग...