काशीपुर, दिसम्बर 24 -- जसपुर, संवाददाता। खेल महाकुंभ की न्याय पंचायत पूरनपुर की विभिन्न स्पर्धाओं में महुआडाबरा के पीएम श्री नेहरू राइंका के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। यामिनी ने 600 मीटर दौड़ और कबड्डी अंडर 19, अंडर 14 की बालिकाओं ने गोल्ड जीता। बुधवार को महुआडाबरा के सनफ्लावर स्कूल के मैदान में आयोजित स्पर्धा का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष के पति प्रीतम सिंह ने किया। अंडर-19 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में दक्ष चौहान ने गोल्ड तो बालिका वर्ग में शालिनी अव्वल रही। नेहरू राइंका की अंडर-14 बालिकाओं की कबड्डी टीम ने गोल्ड जीता। रामलाल सिंह चौहान इंका दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी बालक वर्ग अंडर-14 में नेहरू राइंका अव्वल रहा। अंडर-19 कबड्डी में विद्या मंदिर इंका ने नेहरू राइंका हराकर गोल्ड जीता। 1500 व तीन हजार मीटर दौड में नेहरू राइंका की लक्ष्मी ने...