सिमडेगा, अक्टूबर 4 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखड के टुकुपानी पंचायत के जामबहार में गांधी जयंती के अवसर में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग का फाईनल मेच खेला गया। बालिका वर्ग में गोल्डन नाईट बनाम गुड़गुड़ टोली के बीच खेला गया। जिसमें गोल्डन नाईट की टीम 1-0 से विजयी रही। वहीं बालक वर्ग में डीजे ब्रदर्स और अभिषेक ब्रदर्स के बीख् खेला गयाद्ध जिसमें डीजे ब्रदर्स की टीम 2-0 से विजयी रही। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल मनुष्य जीवन में बहुत ही महत्वपुर्ण है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। खेल गतिविधियों में शामिल होना, हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है। उन्होंन...