देहरादून, दिसम्बर 11 -- खेल मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार को अपने आवास में उत्तराखंड दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम से मुलाकात की। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। यह टीम नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड-नागेश ट्रॉफी में प्रतिभाग के लिए 13 दिसंबर को विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश जा रही है। प्रतियोगिता 15 से 19 दिसंबर तक होगी। उत्तराखंड टीम ग्रुप ए में आंध प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और यूपी के साथ शामिल होगी। प्रतियोगिता का आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया ने किया है। टीम कोच और एसोसिएशन के महासचिव अमनदीप आर्या ने बताया कि उत्तराखंड टीम ने एक हफ्ते के अभ्यास शिविर में प्रतियोगिता के लिए कठिन मेहनत की है। मौके पर संगठन अध्यक्ष लोकेश सिंह, संयुक्त सचिव आशीष नेगी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...