फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- पलवल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बुधवार को खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्य शिरकत की। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और सीताराम सेवा ट्रस्ट पलवल की ओर से पलवल के पंचवटी चौक पर स्थित महाराणा प्रताप भवन में आयोजित रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। वहीं पंचवटी मंदिर में गायत्री मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल एवं अग्निकर्म सेंटर की ओर से आयोजित निशुल्क अग्निकर्म शिविर का शुभारंभ किया।खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की रग-रग में जन सेवा का भाव भरा हुआ है। उनके लिए जनसेवा सर्वोपरि है और वे ज...