नैनीताल, मई 29 -- भीमताल, संवाददाता। भीमताल के बाईपास बने बहुद्देशीय हॉल और विकास भवन में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का गुरुवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने लोकार्पण किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और बैडमिंटन कोर्ट का लाभ लेने की अपील की। सिडकुल क्षेत्र में बंद पड़े उद्योगों को लेकर मंत्री ने कहा कि जो लोग उद्यम के नाम पर सब्सिडी लेकर उद्योग स्थापित नहीं कर रहे हैं उनपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। भीमताल के बाईपास पर 4.93 करोड़ रुपये की लागत से बहुउद्देशीय हॉल और विकास भवन में 262.53 लाख की लागत से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है। गुरुवार को लोकार्पण के दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि युवा जितना खेल की तरफ रहेंगे, उतना ही नशे से दूर रहेंगे। कहा कि खेलने से शारीरिक और मानसिक स्थिति बेहतर होती है। क...