कोडरमा, दिसम्बर 11 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले (14 दिसंबर) की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक, थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा, झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह सहित झामुमो एवं घटक दलों के विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी शामिल थे। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि झारखंड सरकार के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू तथा झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी के मद्देनजर मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री की उपस्थिति खिलाड़ियों में ऊ...