हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- खेलमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने के बाद उत्तराखंड खेल भूमि के रूप में पहचान बना रहा है और उत्तराखंड राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का हब बनता जा रहा है। शुक्रवार को रेखा आर्या ने हरिद्वार के कनखल स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में सीआईएससीई कबड्डी ब्वाएज चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन किया। 3 से 6 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 35 टीमें हिस्सा ले रही है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में हर सप्ताह एक या दो नेशनल चैंपियनशिप आयोजित हो रही हैं और यह राज्य के लिए गर्व का विषय है कि यहां खेलो को बढ़ावा मिल रहा है। यहां से खेल प्रतिभाएं निखरकर देश दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...