आरा, दिसम्बर 3 -- -वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में बालक अंडर 17 राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू -विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। आरा, हमारे संवाददाता। आरा शहर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में बालक अंडर 17 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई। इसमें कई जिलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम तनय सुल्तानिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस दौरान डीएम ने खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही बताया कि विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता क...