बेगुसराय, अप्रैल 13 -- बीहट, निज संवाददाता। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के बोले बेगूसराय अभियान के तहत हुए संवाद में महिला खिलाड़ियों तथा ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जिला में खेल भवन तथा व्यायामशाला का निर्माण नहीं होने का मामला प्रमुखता से साथ उठाया था। 15 जनवरी को बोले बेगूसराय अभियान के तहत महिला खिलाड़ियों पर केंद्रित खबर-सुविधा मिले तो बेटियां खेल के मैदान में भी दिखाएंगी दम तथा गत छह अप्रैल को ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए बने इंडोर स्टेडियम और प्रशिक्षण केन्द्र शीर्षक से छपी खिलाड़ियों की पीड़ा से संबंधित खबर में खिलाड़ियों ने जल्द से जल्द खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण की मांग की थी। बिहार खेल दिवस पर भी छपी खबर में खिलाड़ियों के द्वारा जिले में खेल भवन का निर्माण नहीं होने का मामला उठाया गया था। 'हिन्दुस्तान में लगातार खेल भवन निर्माण को ले...