बगहा, अगस्त 10 -- पश्चिम चंपारण जिले में दो माह पहले टेबल टेनिस खेलने की सुविधा को खेल भवन में शुरू किया गया। टेबल टेनिस से जुड़े खिलाड़ियों और एसोसिएशन के सदस्यों की मांग थी कि बिहार खेल प्राधिकरण से मिलने वाले टेबल टेनिस के समान को जल्द से जल्द पश्चिम चंपारण जिले में उपलब्ध कराया जाए। जैसे ही खेल विभाग द्वारा टेबल टेनिस के लिए खेलने वाले टेबल को खेल भवन में उपलब्ध कराया गया उसके साथ ही टेबल टेनिस खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशी का ठिकाना नहीं था। छोटे से लेकर बड़े सीनियर लेवल के खिलाड़ी रोजाना खेल भवन में जाकर टेबल टेनिस की प्रेक्टिस किया करते थे। यहां तक की पटना में हुए फास्ट रैंकिंग और सेकंड रैंकिंग प्रतियोगिता के लिए जिले से टेबल टेनिस की टीम को भी भेजा गया। वहां पर टेबल टेनिस की अंडर 11 से लेकर सीनियर लेवल तक के खिलाड़ियों ने बेहत...